महाशिवरात्रि पर आयोजित संध्या आरती में लोक गायिका सौम्या सिंह ने शमा बांधा।

Dr.I C Bhagat
0

 

संध्या आरती में लोक गायिका सौम्या सिंह ने शमा बांधा 
शिवगंगा तट पर संध्या आरती का भव्य आयोजन का आलौकिक दृश्य 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि के  अवसर पर 5 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोक गायिका सौम्या सिंह ने अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव में शिवगंगा तट पर भव्य संध्या महाआरती की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

लोक गायिका सौम्या सिंह ने अपने गीतों से श्रद्धालुओं को झुमाते हुए देखा गया। उनके गीत "ऐ गणेश की मम्मी तनी हमके भांग पिलाई ना" और "मोर भंगिया के मनाय द भोलेनाथ" ने श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, व्यवस्थापक अनुज कुमार सिंह, गौरव झा, प्रबंधक सोनू भगत, ललित भगत, मनीष मोदी, प्रिंस कुमार, विष्णु कुमार, कन्हैया कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, सुशांत, विवेक। तापस पंडा समाज के दीपक ठाकुर, निलांबर ठाकुर, मुरारी ठाकुर, अभय ठाकुर, अन्नू ठाकुर, राजीव ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संतोष ठाकुर, प्रशांत, प्रिंस, भोला, गोविंद, बसंत सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner