सिंहेश्वर महोत्सव के अवसर पर कब्बड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।

Dr.I C Bhagat
0

 कब्बड्डी प्रतियोगिता में एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश कबड्डी के प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों की टीम 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर महोत्सव के शुभ अवसर पर नगर पंचायत सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने कहा कि सिंहेश्वर मेला की शुरुआत खेल से करने की परंपरा दशकों पूर्व से चली आ रही है।

 प्रभारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयोजक शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि जिले के आठ टीम बालक वर्ग में भाग लिया। इनमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया, मध्य विद्यालय मोहनपुर, मध्य विद्यालय जीतापुर, मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय सिंहेश्वर, निजी विद्यालय की टीम ने भाग लिया। इनमें ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा और माया विद्या निकेतन मधेपुरा की टीम भी शामिल हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम मैच में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया ने 39 ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर 31 अंक को  हराया।

दूसरे मैच में होली क्रॉस 42 मध्य विद्यालय मोहनपुर 2 अंक को एकतरफ मुकाबले में हराया। तीसरे मैच में है उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर ने 21 ने दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल 18 अंक को  हराया। चौथे मैच में माया विद्या निकेतन मधेपुरा ने 35 अंक ने मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय सिंहेश्वर 11 अंक को हराया। प्रथम सेमी फाइनल में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने 45 ने होली क्रॉस 20 अंक को हराकर फाइनल में पहुंचा। दूसरे सेमी फाइनल में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर 47 ने माया विद्या निकेतन मधेपुरा ने 41 को हराकर फाइनल में पहुंचा। प्रतियोगिता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ। निर्णायक की भूमिका में रोशन कुमार, मनोज कुमार मुकुल, प्रदीप हाजरा, गौरी शंकर कुमार, निशु कुमार सिन्हा, मो. अरमान, बंटी कुमार, उज्जवल कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, राकेश भारती, संजय कुमार, प्रिय रंजन कुमार, गुलशन कुमार, अभिमन्यु कुमार और प्रदीप कुमार अग्रणी भूमिका निभाई। अरुण कुमार ने बताया कि 7 मार्च को बालिकाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले की 8 टीम भाग लेगी। कस्तूरबा विद्यालय के बच्चे के बीच कराटे प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner