कोशी तक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा:- डीएम मधेपुरा के नाम का दुरूपयोग कर उदाकिशुनगंज के सीओ से ठगी के शातिर साईबर ठग उत्तर प्रदेश के कांश गंज निवासी ब्रह्मजीत को युपी के कांस गंज से साईबर थाना के पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार 22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर उदाकिशुनगंज के सीओ हरिनाम राम के सरकारी मोबाईल 8544412642 पर मोबाईल नंबर-7668115594 के धारक द्वारा उक्त नंबर से व्हाट्सएप काल और चैट उगाही की मांग कर रहा था। सीओ से साइबर ठगी का मामला आते ही मधेपुरा एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा कांड का त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मोबाईल नम्बर 7668115594 के धारक उत्तर प्रदेश के विक्रम पुर थाना आमापुर जिला कांशगंज निवासी जगत पाल सिंह चौहान के पुत्र ब्रह्मजीत को घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया। छापामारी टीम में शामिल एसआई सुशील कुमार मरांडी, हवलदार मनोहर प्रसाद यादव, सिपाही बीरबल कुमार, दीनू कुमार, अजय कुमार शामिल थे।