जीआई टैग मिलने पर सेंड आर्टिस्ट मधुरेंद की कलाकृति
कोशी तक/ मधेपुरा:- बिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बीएयू परिसर में रेत पर एक अनोखी कलाकृति बनाई है। इस कलाकृति में मधुरेंद्र ने बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू आम और बिहार का गौरव शाही लीची, व कतरनी चावल सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
इस कलाकृति के माध्यम से मधुरेंद्र ने बिहार के किसानों के लिए खुशी का संदेश दिया है और लोगों को आकर्षित किया है। यह कलाकृति राष्ट्रीय किसान मेला में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और लोग इसके सामने अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं।
गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं। वह अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापित करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं।