कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव भवानीपुर और जोगबनी बॉर्डर के बीच एक गेहूं खेत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि महिला के शव को देखकर लगता है कि उसकी हत्या कहीं और जगह पर की गई और शव को यहां रख दिया गया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।