अपनी 9 सुत्री मांगों को लेकर कला भवन मधेपुरा में पंचायत सचिवों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

Dr.I C Bhagat
0
9 सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देते पंचायत सचिव 


कोशी तक / मधेपुरा:- बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ मधेपुरा द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर मधेपुरा जिला मुख्यालय के कला भवन सभागार में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि राज्य सरकार द्वारा निम्न मांगों को यदि सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो दिनांक 15 अप्रैल 2025 से पंचायत सचिव संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

संघ द्वारा 9 सूत्री मांग को लेकर अपना प्रस्ताव जिला पदाधिकारी मधेपुरा को ज्ञापन सोपा गया, जिनमें शामिल हैं:

- *पंचायत सचिवों का स्थानांतरण एवं पदस्थापना नियमावली बनाई जाय।*

- *पंचायत सचिवों का ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800 किया जाय।*

- *पंचायत सचिवों का सेवा संपुष्टि अभियान चलकर किया जाय।*

- *पंचायत सचिवों को 2000 यात्रा भत्ता परिवहन भत्ता भी दिया जाय।*

- *पंचायत सचिवों का बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्तों का सेवांत लाभ 31 मार्च 2025 तक किया जाय।*

- *कार्यरत सेवानिवृत एवं मृत पंचायत सचिवों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ अभिलंब दिया जाय।*

- *पंचायत सचिवों को प्रखंड पंचायत राज्य पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा 55 वर्ष समाप्त करते हुए पदोन्नति दी जाय।*

- *पंचायत सचिवों के आवासन में सुरक्षा की गारंटी दी जाय।*

- *पंचायत सचिवों को अभिकर्ता (ठेकेदारी) कार्य से मुक्त किया जाय।*


इन मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 15 अप्रैल 2025 तक का समय दिया गया है, इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner