कोशी तक / चौसा मधेपुरा:- बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में बन रहे 7 किमी लंबे पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 का लगभग काम पूरा हो गया है और मधेपुरा साइड में करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड का निर्माण अगले 4 महीना में पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के बन जाने से मधेपुरा और पूरे कोसी क्षेत्र को भागलपुर, बेगूसराय और पटना तक की कनेक्टिविटी में बहुत सुगमता होगी।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम
मुख्य सचिव श्री मीणा ने पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण एजेंसी के अधिकारी से बात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो सहयोग चाहिए था वो दिया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण, मिट्टी एवं अन्य सहयोग सभी दिया जा चुका है। एजेंसी अच्छे से काम कर रहा है। एमओआरपीएच का आंकलन है कि मई 2026 तक काम पूरा होना चाहिए। एजेंसी उसमें कुछ और ज्यादा समय की मांग कर रहा है। इस पर विचार किया जा रहा है।
इसके अलावा, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सपरदह पंचायत में एफ कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी के प्लांट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां जिले में लंबित विभिन्न योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश जारी किया गया। मौके पर रोड कंस्ट्रक्शन के अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग के सचिव, कोसी आयुक्त राजेश कुमार, डीएम तरनजोत सिंह, एसपी संदीप सिंह, उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन, सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार, योजना पदाधिकारी कुमार उमा शंकर, वरीय उप समाहर्ता स्थापना चन्दन कुमार, एडीएम अरुण कुमार सिंह, डीडीसी अवधेश आनन्द समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे