कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और दो फायर खोखे बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई शंकरपुर थाना क्षेत्र में की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस बाबत एसपी संदीप सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी थाना क्षेत्र में संध्या गस्ती के दौरान कोल्हुआ चांदनी चौक तीन मुहानी के पास दो चार चक्का वाहन तेजी से कोल्हुआ की ओर से आ रहा था। जिसे रूकने का इशारा किया तो उक्त दोनों वाहन के चालक तेजी से वाहन को भगाने का प्रयास किया। त्रिमुहानी रहने के कारण दोनो गाड़ी के बीच में पुलिस वाहन को लगाकर दोनों वाहन को घेर लिया गया। चार चक्का वाहन पर बैठे व्यक्ति का बारी-बारी से तलाशी लिया गया तो उक्त वाहन में बैठे व्यक्ति से 2 देशी कट्टा, 1 देशी पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस, तथा दो फायर खोखा, उजले रंग का चार चक्का क्वीड बीआर 11 एटी 1953, और उजले ही रंग का सुजुकी कार बीआर 01 बीएन 3599, एंड्रॉयड स्मार्टफोन 4, छोटा मोबाइल 2 बरामद किया गया। जिसके आधार पर शंकरपुर थाना में 6 लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त 01. नितीश कुमार उर्फ लोहा पिता-उपेंद्र यादव सा. नया गांव मौरा वार्ड नंबर 05 (02). मुन्ना कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता भूपेंद्र यादव सा. चौराहा वार्ड नंबर 10 (03) बिनोद यादव उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व. भिखारी यादव सा. कबियाही वार्ड नंबर 14, (04) राहुल कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता संजय यादव सा. कोल्हुआ वार्ड नंबर 05 सभी थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा (05) आलोक पांडे उम्र करीब 25 वर्ष पिता विजय शंकर पांडे सा. नोयडा सेक्टर 62 थाना नोयडा सेक्टर-62 जिला-गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, (06) रुपेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता उगानंद यादव सा. बेलसारा वार्ड नंबर 06 थाना-रानीगंज जिला अररिया, (07) बंधन कुमार उर्फ रंजन कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता जनार्दन प्रसाद यादव सा. बैजनाथपुर इटहरी वार्ड नंबर 06 थाना सौर बाजार जिला सहरसा के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है। जिसमें 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बंधन कुमार भागने में सफल रहा।
आपराधिक इतिहास :-
मुन्ना कुमार का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है-
01. शंकरपुर थाना कांड संख्या 107/21, दिनांक 18.07.21 धारा-399/102 भादवि एवं 25 (1-बी)/ए26/35 आर्म्स एक्ट
02 शंकरपुर थाना कांड सं0-152/20, दिनांक-23.11.20 धारा-302/34 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट,
रूपेश कुमार का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है-
01. रानीगंज थाना कांड संख्या 338/23, दिनांक-18.08.23 धारा-302/120बी, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट
02. जदिया थाना कांड संख्या 229/19 दिनांक-26.11.19 धारा-392 भादवि के अप्राथमिकी अभियुक्त।
03. जदिया थाना कांड संख्या 215/19 दिनांक-16.11.19 धारा 392 भादवि के अप्राथमिकी अभियुक्त।
राहुल कुमार का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है।
01. कुमारखंड थाना भतनी कांड संख्या 410/23, दिनांक-11.11.23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम एवं 27 आर्म्स एक्ट।
नितीश कुमार उर्फ लोहा का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है।
01. त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 182/20, दिनांक 03.07.20 धारा-341,323,504,307,427,34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त। सभी का अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष शंकरपुर रौशन कुमार, अभय कुमार सिंह, एएसआई राम उदय कुमार, मिथिलेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार झा, हरि वल्लभ कुमार और ससस्त्र बल शामिल थे।