ईद मनाने गए गृह स्वामी के यहा 5 लाख की चोरी।

Dr.I C Bhagat
0
 ईद मनाने गए गृह स्वामी के घर चोरी के बाद बिखरा हुआ समान



 कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर वार्ड दो में अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस चोरी में दो लाख नगद रुपये सहित पांच लाख के जेवरात की चोरी हो गई। इस बाबत पीड़ित मो. ओसी अहमद ने बताया कि वह एक दिन पूर्व अपने शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दा स्थित घर ईद मनाने चला गया था, इस बीच चोरी की घटना घटित हुई।

चोरी का पता तब चला जब घर में प्रत्येक दिन पानी देने आने वाले युवक ने फोन पर पानी के लिए पूछा। तब पीड़ित ने गिद्दा में रहने की बात बताई, तब पानी वाले लड़के ने बताया कि आपका घर खुला हुआ है। शक होने पर जब गौरीपुर स्थित घर आया तो देखा कि मुख्य गेट के साथ-साथ अंदर के दो दरवाजे के लॉक टूटा हुआ था।

चोरी में दो लाख नगद और लगभग तीन लाख मूल्य का विभिन्न सामान जिसमें सोने का चैन, कान का बलिया, सोना का अंगूठी, पायल, दो सेट चांदी का चूड़ी, चांदी का दस सिक्का सहित अन्य सामान लेकर चला गया। वहीं अन्य जरूरी कागजात भी चोर लेकर चला गया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner