बिहारीगंज में एटीएम बदल कर 43 हजार रूपया निकाल लिया। प्रशासन ने दिया कारवाई का भरोसा।

Dr.I C Bhagat
0

 उच्चको द्वारा पीड़ित को दिया बदला हुआ एटीएम कार्ड 



कोशी तक/ बिहारीगंज मधेपुरा:- बिहारीगंज में एक एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। प्रभास कुमार नाम के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 43 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह घटना बिहारीगंज के बस अड्डा स्थित एसबीआई एटीएम घर में हुई। प्रभास कुमार ने बताया कि वह अपने बहनोई के साथ एचडीएफसी बैंक का एटीएम लेकर एसबीआई एटीएम बिहारीगंज रुपये निकासी के लिए गया था। वहां तीन लड़के पहले से ही मौजूद थे, जिन्होंने प्रभास कुमार को रुपये निकालने में मदद करने की पेशकश की। इस दौरान, उन्होंने प्रभास कुमार का एटीएम कार्ड बदल लिया और 43 हजार रुपये निकाल लिए। जिसमें पीड़ित का एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक का उमेश मंडल के नाम से था। जबकि एचडीएफसी बैंक का ही एटीएम एमडी सहजाद वारसी के से थमा गया। एटीएम से सीमावर्ती क्षेत्र पुर्णिया जिला के बड़हरा के एटीएम से क्रमशः 10 हजार, 5 हजार, 3 हजार तथा अन्य मैसेज बिहारीगंज के जवाहर चौक स्थित एटीएम से निकालने का मैसेज आया है। वही स्थानीय लोगों ने बताया है इस एटीएम पर इस तरह के कई मामले हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन इसके सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की है। प्रभाष कुमार ने मामले की शिकायत बिहारीगंज थाने में दर्ज कराई है, इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

बिहारीगंज से कुमार सत्यम 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner