जेएनकेटी मेडिकल कालेज में तांब का पाईप काटते 2 चोर धराया।

Dr.I C Bhagat
0

 

जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चोरी करते धराया चोर 




कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- जेएनकेटी मेडिकल कालेज में तांबा का पाईप काटते 2 चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जानकारी के अनुसार जेएनकेटी मेडिकल कालेज सिंहेश्वर के राम चंद्र पाठक ने बताया की लगभग 4 बजे के करीब पलांबर इजराइल ने बताया की मेडिकल कालेज के ब्लाक 5 के उपरी तल्ला पर से 2-3 संदिग्ध लोग झांक रहे हैं। सूचना पर सुरक्षा गार्ड के साथ वहा पहुचा तो वहा लगे तांबा के पाईप को काट दिया था। गिनने पर 68 तांबा का पाईप कटा हुआ था। वहा मौजूद दोनों युवक को पकड़कर 112 की टीम को सुपुर्द कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार भर्राही वार्ड नंबर 4 निवासी गुनेश्वर मल्लिक का पुत्र मनीष मल्लिक और गणेश मल्लिक का पुत्र पंकज मल्लिक पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner