किशनगंज, जलालगढ़ और कुर्सेला, बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना के लिए 170.8 करोड़ की राशि का आवंटन - सांसद पप्पू यादव

Dr.I C Bhagat
0
रेलमंत्री से मिल रेल लाइन परियोजना के लिए राशि आवंटन कराया 



कोशी तक/ पुर्णिया, मधेपुरा:- केंद्र सरकार ने किशनगंज, जलालगढ़ और कुर्सेला, बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना के लिए 170.8 करोड़ की राशि का आवंटन किया है। इस परियोजना के लिए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लगातार संघर्ष किया और सरकार पर दबाव बनाया।


पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने 2024 में भी इस मामले को लेकर पुर्व सांसद को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाया था कि 10 साल से सरकार में है लेकिन तब सरकार से रेल परियोजनाओं के लिए राशि आवंटित नहीं कारवाई थी। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने उनके सवाल के जवाब में राशि आवंटन की सूचना दी है।

इस परियोजना के लिए डीपीआर बनकर तैयार है और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। पप्पू यादव ने कहा कि वे पूर्णिया के विकास के लिए संकल्पित हैं और उन्हें जनता के बीच रहने में खुशी होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner