भूमिहीनों को वासगीत पर्चा सौंपते सीओ नवीन कुमार
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मधेपुरा अंचल कार्यालय सिंहेश्वर में 13 भूमि हीनों को 3-3 डिसमिल जमीन का वासगीत पर्चा वितरित किया गया। यह पर्चा सीओ नवीन कुमार सिंह द्वारा वितरित किया गया और इसमें कन्हुआ गोढियारी, जागीर टोला रूपौली और सतोखर वार्ड के निवासियों के नाम शामिल हैं। यह पर्चा भूमि स्वामित्व के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और ऋण प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है ।
इन लोगों को मिला वासगीत पर्चा।
अंचल कार्यालय में कन्हुआ गोढियारी वार्ड नंबर 5 निवासी अरुण पासवान की पत्नी रेनू देवी, कमलेश्वरी सुतिहार की पत्नी बिजली देवी, कमलेश्वरी शर्मा की पत्नी दलान देवी, वही जागीर टोला रूपौली वार्ड नंबर 14 निवासी शिवशंकर शर्मा की पत्नी चुनचुन देवी, सिंटु शर्मा की पत्नी सुनिता देवी, लालो शर्मा की पत्नी शोभा देवी, मनोज शर्मा की पत्नी रीणा देवी, दशरथ शर्मा की पत्नी रुपो देवी और सतोखर वार्ड नंबर 12 निवासी सोहन शर्मा की पत्नी रेणु देवी, प्रदीप शर्मा की पत्नी तिलो देवी, संत शर्मा की पत्नी रिंकु देवी, सदानंद शर्मा की पत्नी रूणा देवी, अमलेश शर्मा की पत्नी सोनम कुमारी शामिल हैं। वही एक दिन पुर्व बुढावे में सड़क किनारे बसे 30 भूमि हीनों को भी पर्चा दिया गया था।