कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में एक दुखद घटना घटी है, जहां अम्बेडकर बालिका आवासीय उच्च विद्यालय में अध्ययनरत 10 वर्षीय सपना कुमारी की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, महिला थाना, सदर थाना, मुरलीगंज थाना, कुमारखंड थाना तथा अन्य दक्षा पुलिस पदाधिकारी/कर्मी सहित तकनीकि शाखा मधेपुरा के पदाधिकारी/कर्मी शामिल हैं।
जांच के दौरान, तकनीकि दल के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज का गहराई से अवलोकन किया, लेकिन कोई भी संदिग्ध बात प्रकाश में नहीं आयी। चिकित्सक द्वारा अन्त्य परीक्षण के पश्चात विसरा को संरक्षित किया गया और यह बताया गया कि भेजाइनल स्वाब में स्पारमेटोजोहा पाया गया है, लेकिन बाद में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना की रिपोर्ट में यह पाया गया कि भेजाइनल स्वाब में स्पारमेटोजोहा नहीं पाया गया है।
जांच के आगे बढ़ने पर, यह पाया गया है कि मृतिका की मृत्यु स-समय इलाज नहीं होने से हुई है। इसके अलावा, गुप्त रूप से यह भी पता चला है कि कुछ लोगों के द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए इसको हवा दिया जा रहा है। इस बिन्दु पर भी जांच की जा रही है।
मुरलीगंज से अंशु भगत