एनएच 106 निर्माण का बाधा समाप्त। बुढावे पुल के पास से सीओ ने हटाया अतिक्रमण।

Dr.I C Bhagat
0


अतिक्रमण हटाते सीओ की टीम और आईएफएसएल के कर्मी 
एनएच 106 के निमार्ण का रास्ता साफ 


कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा:- एनएच 106 के निर्माण में आ रही बाधा को सीओ नवीन कुमार सिंह ने दुर कर निर्माण कार्य को गति देने का काम किया है। मालूम हो की बुढावे पुल के पास दलितों के द्वारा अतिक्रमण कर घर बना कर रहने के कारण एनएच निर्माण कार्य में बाधा आ रहा था। मंगलवार को सीओ सिंहेश्वर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएच 106 बूढ़ावे पुल के निकट एरिया 1 एवं एरिया 2 साइड रोड के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण भूमिहीन परिवारों द्वारा किया गया था। जिसके कारण सभी भूमि हीनों को जमीन देकर हटाया गया। 

एनएच 106 का निर्माण कार्य वर्षों से बाधित था।

 सीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया की भूमि हीन परिवारों के द्वारा अतिक्रमण के कारण वर्षों से एनएच निर्माण कार्य बाधित था। इसलिए सभी भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर कुल 30 परिवारों को 3-3 डिसमिल का बंदोबस्ती पर्चा देकर बसाया गया। इसके बाद सड़क से दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण के हटने से बूढ़ावे पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner