कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- दरभंगा जिले के फुलपरास में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें मुरलीगंज और पटना के बीच चलने वाली याराना बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के अनुसार, बस के ड्राइवर के ओवर स्पीड चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई।सड़क दुघर्टना में बाल बाल बचे मुरलीगंज के व्यवसाई हेमंत रस्तोगी
दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है। बस में सवार मुरलीगंज के व्यवसाई हेमंत रस्तोगी और उनका पूरा परिवार इस घटना में बाल-बाल बच गए। इसके अलावा, रानी पट्टी की मशहूर सिंगर उषा यादव और मुरलीगंज इलाके के कई शिक्षक भी बस में सवार थे और घायल हुए हैं।
यह घटना दरभंगा जिले के फुलपरास से 5 किलोमीटर पूर्व नेशनल हाईवे पर हुई। बस सामने से जा रही एक मालवाहक ट्रक से जा टकराई, जिसमें लोहे के बड़े-बड़े खंबे लदे थे।
मुरलीगंज से अंशु भगत