जांच टीम के आने के बाद मुख्य पार्षद का चढा पारा, उप मुख्य पार्षद से की नोंकझोंक।

Dr.I C Bhagat
0
नगर परिषद में हो रही नोंकझोंक का सीधी तस्वीर 


कोशी तक/ मधेपुरा 


 मधेपुरा नगर परिषद में बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। नगर परिषद के नाजिर ने कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुख्य पार्षद को आवेदन सौंपा। इससे पहले 16 वार्ड पार्षदों ने ईओ पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत की थी।

डीएम के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंची। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में यह टीम दो अन्य अधिकारियों और तीन तकनीकी विशेषज्ञों के साथ जांच के लिए पहुंची। तो दोनों  पक्ष के लोग भी पहुंचने लगे और माहोल तनावपूर्ण हो गया। मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। 

मालुम हो नगर परिषद के 17 वार्ड पार्षदों ने ईओ तान्या कुमारी पर योजनाओं में गड़बड़ी, गाड़ियों की मरम्मत, कार्यालय व्यय, शौचालय मरम्मत और सफाई सामग्री की खरीद में भारी अनियमितता के आरोप लगाए थे।

मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने आरोप लगाया कि ईओ नियमों को दरकिनार कर काम कर रही हैं और जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रही हैं। नगर परिषद के नाजिर मो. सलाम ने ईओ पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि मुख्य पार्षद द्वारा उन पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। नाजिर को मोहरा बनाकर मेरे खिलाफ बयान दिलाया गया है। मामले की जांच होने के बाद सब कुछ साफ साफ हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner