कोशी तक/चौसा मधेपुरा
चौसा प्रखंड अन्तर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला स्थित हनुमान मंदिर चौक पर शुक्रवार को पान दुकान से गुटखा लेकर पैसा मांगने के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर बवाल काटा गया। जिसमें दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग घायल बताया गया है। सभी घायलों का इलाज चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। उधर एक पक्ष के द्वारा मारपीट की घटना के विरुद्ध में चौसा- अरजपुर मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर चौक के पास करीब 5 घंटे सड़क जामकर जमकर बवाल काटा। रण क्षेत्र में तब्दील हुई चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला बजरंगबली मंदिर चौक के पास मामले को शांत करने के लिए जिले के करीब एक दर्जन थाने के पुलिस एवं एसपी संदीप सिंह, एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीएम एसजेड हसन ने मोर्चा संभाला काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कर पाया। ज्ञात हो कि इस दौरान करीब 5 घंटे आगमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। और इलाके में डर और संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।मारपीट के दौरान घायल 15 लोगों का इलाज सीएचसी चौसा में कराते।
ज्ञात हो कि बीते 5 दिन पूर्व चौसा पूर्वी पंचायत की वार्ड नंबर 6 अभिया टोला निवासी एक व्यक्ति की लड़की की शादी को लेकर नहर पर टेंट लगाया जा रहा था। वार्ड नंबर 5 डबरू टोला के लोगों की वहां से आवाजाही होती है। नहर पर टेंट लगाए जाने के बाद रास्ता बाधित होने के कारण अभिया टोला और डबरू टोला के कुछ लोगों के बीच गाली गलौज हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट में तबदील हो गया। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो गए। उसके बाद उन लोगों ने चौसा पुलिस को एक आवेदन भी दिया। इस मामले में दोनों पक्ष के द्वारा किसी प्रकार का प्राथमिक की दर्ज नहीं हो सका था। वह घटना बीता ही था कि इधर हाल में फिर से पुनः घटना दो गुटों के बीच पनप गया।