गरीब व जरूरतमंदो के बीच कंबल का हुआ वितरण।

Dr.I C Bhagat
0

 गरीब और निसहाय के बीच कंबल का वितरण करते 


कोशी तक/ गम्हरिया मधेपुरा 


मधेपुरा के कौडिहार तरावे पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने 200 कंबल गरीब और जरूरतमंद लोगों में वितरित किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार ने की। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है जब वह गरीब और असहायों की मदद करता है।

डा. मुकेश ने भी इस अवसर पर कहा कि सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल वितरित करना सच्ची मानव सेवा है और इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। इस कार्यक्रम में कई अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें डॉ. आनंद कुमार, कुंदन कुमार, ई मुकेश कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मंगल मेहता और ग्रामीण चिकित्सक शत्रुघ्न शर्मा, रविन्द्र कुमार, विमल कुमार, कार्तिक कुमार आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner