बाबा सिंहेश्वर नाथ की भव्य बारात निकली।

Dr.I C Bhagat
0
बाबा सिंहेश्वर नाथ का भव्य बारात निकाली गई 



कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में भगवान शिव की अद्भुत बारात निकाली गई। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु बारात में शामिल हुए और बाबा सिंहेश्वर नाथ के विवाहोत्सव का हिस्सा बने।बाबा सिंहेश्वर नाथ की बारात में नाचते गाते श्रद्धालु 


बारात मंदिर प्रांगण से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। बारात में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्वांग रचाए और भूत, प्रेत, पिशाच, नंदी और शरीर में भस्म का लेप लगाकर बाराती बने। वही कई विधालय और समाजसेवी संस्थाओं ने अपनी अपनी ओर से आकर्षक झांकी के साथ शामिल हुए।नाचते गाते श्रद्धालुओं की भीड़ 

बारात के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया। बारात में शामिल शिवभक्तों से नगर की गली और बाजार से लेकर बाबा दरबार तक पटा रहा।


महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वर में विशेष व्यवस्था की गई थी। स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा शुद्ध पेयजल, ग्लुकोज, लस्सी, दूध का शरबत और नींबू पानी उपलब्ध कराया गया। मंदिर प्रांगण और अन्य स्थानों पर स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा में दिनभर जुटे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner