थाना से 50 मीटर दुर चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:-मुरलीगंज में चोरों ने मचाया आतंक मुरलीगंज थाना से 50 मीटर दुर चोरी की घटना को दिया अंजाम। जानकारी के अनुसार मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक से लगभग 50 मीटर की दूर प्रोफेसर कॉलोनी में केपी कालेज मुरलीगंज के पूर्व प्रो. स्व. चतुरानन सिंह के घर कुमुद निवास में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे सहित घर के सभी कमरों के ताला को तोड़कर गंभीर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस चोरी की घटना में लाखों के जेवरात सहित कई अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। वही लगभग 15 लाख की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि घटना के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी बगल के पड़ोसियों से मिलने पर स्व. प्रो. चतुरानंद सिंह के करीबी रिश्तेदार मुकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी थाना में दी।
मुरलीगंज से अंशु भगत