मृतक शंकर और बबलू का फाइल फोटो
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा स्कूल के पास शुक्रवार को दोपहर में भीषण सड़क हादसा में तेज रफ्तार अल्टो कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ा शव
मृतकों की पहचान कुमारखंड के भतनी थाना क्षेत्र की।
मृतकों की पहचान कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र के हरि बोला वार्ड नंबर 7 निवासी 21 वर्षिय बबलु राम और खगड़िया जिले के मुजाहिदपुर निवासी 30 वर्षिय शंकर कुमार राम के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में साला और बहनोई थे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अल्टो कार कुमारखंड की ओर जा रही थी। जबकि बाइक सवार मीरगंज की तरफ से आ रहे थे। जोरगामा स्कूल के पास अचानक दोनों की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान साइकिल सवार रामकृष्ण यादव भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार में मचा कोहराम
परिजनों ने बताया कि बबलु राम की शादी इसी साल 16 फरवरी को सहरसा जिले के कांप गांव में हुई थी। शादी के बाद उनकी पत्नी मायके जाने वाली थी, इसलिए बबलु और शंकर मीरगंज जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और कार चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। वही मुरलीगंज पुलिस ने चालक श्रीनगर थाना के परमानंदपुर वार्ड नंबर 3 निवासी विजेंद्र साह का पुत्र राही कुमार को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।
मुरलीगंज से अंशु भगत