71 छात्र छात्राओं का राजकिय पोलीटेक्निक से हुआ केंपस सलेक्शन

Dr.I C Bhagat
0

 

71 छात्र छात्राओं का हुआ 3 लाख तक पर सलेक्शन 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- राजकीय पोलिटेकनिक मधेपुरा में 18 फरवरी 2025 को कृष्णा मारूति लिमिटेड के द्वारा षष्टम सेमेस्टर के विधुत अभियंत्रण/यांत्रिकी अभियंत्रण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण के डिप्लोमा छात्र/छात्राओं हेतु कैम्पर षष्टम सेलेक्रान स्वास्थ्य का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 71 छात्र-छात्राओं का सीटीसी ढाई  लाख से 3 लाख प्रत्येक  पर सलेक्शन हुआ। यह सलेक्शन संस्थान में आयोजित केंप नेस सेलेक्सन से छात्र/छात्राओं में खुशी का लहर तथा संस्थान के टीपीओ प्रो. विकास कुमार, व्याख्याता इलेक्ट्रोनिक्स अभि. के द्वारा बताया गया कि भविष्य में अनेकों कम्पनियों को राजकीय पोलिटेकनिक, मधेपुरा में कैम्पस सेलेक्शन में भाग लेने के हेतु अनुरोध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner