कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान में चल रहे मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एलेवन स्टार क्रिकेट सिंहेश्वर ने वाईसीसी जदिया क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट हराकर कप पर कब्जा जमाया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में क्षण क्षण क्रिकेट ने बदलते रंग ने मैच को काफी रोमांचक बना दिया। 25-25 ओभर के मैच में टांस जीत कर जदिया क्रिकेट टीम के कप्तान अजय कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए। महज 13 ओभर में 51 रन पर सिमट गई। इसमें सुंदर ने 11 रन, कुन्दन 5 रन, सोनू निगम 7 रन, वंश ने नाट आउट 13 रन, नियाज़ खान ने 14 रन बनाएं। टीम 51 पर 5 विकेट से बिट्टू के एक ही ओभर में 5 विकेट खोकर 51 रन पर सिमट गई। ईएससीसी के बल्लेबाज मुकेश कुमार को मे मेडल पहनाते
दोनों टीम के खिलाड़ी को विषेश सम्मान देते आयोजक
जबकि छह खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सिंहेश्वर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिट्टू ने शानदार बॉलिंग का नजारा पेश करते हुए लगातार 4 विकेट और एक ओभर में 5 विकेट लेकर जदिया की टीम को हतप्रभ कर दिया। इनके अलावा रोहित सिंह ने तीन विकेट और ललन ने दो विकेट हासिल किया। जदिया की बेटिंग में पहला शून्य रन पर, दूसरा और तीसरा विकेट पांच रन पर, 16 रन पर चौथा और पांचवां विकेट 23 रन पर और 51 रन के स्कोर पर ही टीम ढेर हो गई। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर को जदिया के बॉलरों ने शुरू से ही झटका दिया और सिंहेश्वर के बल्लेबाजों को बांधे रखा। रह रह कर विकेट गिरते रहे। जदिया ने सिंहेश्वर की ओर से बेटिंग करने उतरे रोहित और सुनिल को शून्य रन पर ही आउट कर बड़ा झटका दिया। राष्ट्रीय गान के समय राष्ट्रीय ध्वज के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी
सेमीफाइनल मेन आफ द मैच रोहित सिंह को मेडल पहनाते चंदन जी
जिसके बाद तीसरा और चौथा विकेट 12 रन के स्कोर पर गिर गया। साथ ही पांचवां विकेट 25 पर और छठा विकेट 30 पर, सातवां विकेट 31 पर गिरते ही सिंहेश्वर के सामने हार का खतरा मंडराने लगा। लेकिन मुकेश कुमार ने 1-1 रन के सहारे टीम का स्कोर को 42 पहुंचाया। तो सत्यम सिंह धोनी भी साथ छोड़ दिया। हालांकि मुकेश के सूझबूझ भरी 37 गेंद में 14 रन और अमरजीत के 9 गेंद में 6 रन की अटुट 13 रन की साझेदारी से मैच 2 विकेट से जीत लिया। इसमें महबूब ने 3 रन, सत्यम 8 रन, मुकेश ने 14 रन, सलाम ने आठ रन, सत्यम सिंह ने तीन और अमरजीत ने 11 रन का योगदान दिया। इस बीच रोहित, सुनील, ललन ने एक भी रन नहीं बनाए. वहीं मैच के बाद पुरस्कार वितरण में मैन ऑफ द मैच बेस्ट बालर सिंहेश्वर टीम के बिट्टू गोरिल्ला को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, का खिताब जदिया टीम के सोनू निगम को दिया गया। बेस्ट फिल्डर सिंहेश्वर के सलाम विराट को दिया गया। मैच का शुभारंभ में कप के साथ आरआर ग्रिनफिल्ड इंटरनेशनल के बच्चे और दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया। और मैच से पहले नेशनल ऐंथम बजाया गया। विजेता कप के साथ ईएससीसी सिंहेश्वर के खिलाड़ी, अधिकारी
वही टूर्नामेंट में इन्हें भी कप दिया गया। जिसमें मैन आफ द मैच पहला मैच निलेश कुमार, दुसरा मैच बादल कुमार, तीसरा मैच सोनू निगम, चौथा मैच तोफिज सिद्दीकी, पांचवां मैच सलाम विराट, छठा मैच धीरेन्द्र कुमार, सातवां मैच मो. माईकल, आठवां मैच मो. गुलजार, पहला क्वाटर फाइनल सोनू निगम, दुसरा सुधाकर तीसरा बिट्टू गोरिल्ला और चौथा गौतम सिंह वही पहला सेमीफाइनल सोनू निगम और दुसरा सेमीफाइनल में रोहित सिंह को कप प्रदान किया गया। मैच में निर्णय की भूमिका में सोनू झा और सरोज आनंद रहे। जबकि स्कोरिंग का दायित्व दीपक, सत्यम, रौशन ने निभाया। वही कमेंटेटर की भूमिका में सुमित कुमार और आरआर ग्रिनफिल्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु ने निभाई। पुरस्कार वितरण प्रभात खबर जिला संवाददाता चंदन कुमार, अधिवक्ता पंकज कुमार के साथ आयोजक आरआर ग्रिनफिल्ड इंटरनेशनल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु, उसके पिता सिंहेश्वर महतो और बरूण विशाल ने किया। मौके पर लायंस के फार्मर अध्यक्ष डा. आरके पप्पू, सिंहेश्वर के सचिव संजीव भगत, डा. अशिम प्रकाश, गणेश चौधरी, राकेश कुमार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।