कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस के साथ दो बाइक सवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बलुआ पुल का है। जहां रात्रि गश्ती के दौरान मुरलीगंज थाने में पद स्थापित एसआई मनोज पासवान और एसआई अजय कुमार ने रात के करीब 9:30 बजे मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बलूआ पुल के समीप टीवीएस विक्टर बीआर 10 सी 3032 मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का इशारा किया। पुलिस वाहन को देखते ही दोनों भागने लगे। इसी क्रम में गश्ती दल में शामिल उक्त दोनों एसआई ने मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों को खदेड़ कर बलुआहा पुल पर दबोचा लिया। पकड़े गए दोनों लोगों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ाए दोनों युवक की पहचान रामपुर वार्ड नंबर 8 विजेंद्र मुखिया के 40 वर्षीय पुत्र अशोक मुखिया और दूसरा रामपुर वार्ड नंबर 5 निवासी बिंदेश्वरी मुखिया के पुत्र रंजीत मुखिया के रूप में हुई। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हथियार के साथ पकड़े गए दोनों लोगों से संघनता से पूछताछ एवं दोनों लोगों की सत्यापन करने के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
मुरलीगंज से अंशु भगत