माध्यमिक शिक्षक संघ के सताब्दी वर्ष पर झंडोत्तोलन करते जिलाध्यक्ष ।

Dr.I C Bhagat
0
 माध्यमिक शिक्षक संघ के सताब्दी वर्ष पर झंडोत्तोलन करते अध्यक्ष 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


 मधेपुरा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष की शुरुआत संघ भवन में जिलाध्यक्ष डा. कृष्ण कुमार के द्वारा झंडू तोलन से किया गया। इस  अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. कुमार ने बताया कि 21 जनवरी 1925 को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना की गई आज 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। शिक्षकों के हित उनके अध्ययन, अध्यापन बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे सामाजिक शिक्षक कार्यों के लिए यह संघ प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल अध्यक्ष परमेश्वरी यादव, जिला सचिव डा. संतोष कुमार, अनुमंडल पार्षद माध्यमिक शिक्षक संघ अमृता कुमारी, राज्य कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, विक्रम रजनीश कुमार, कपिल देव प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, प्रांतीय संयुक्त सचिव डा. अरुण कुमार शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में अगले सप्ताह शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगा।  इस शताब्दी का मुख्य कार्यक्रम पटना के जमाल रोड में आयोजित है। जिलाध्यक्ष डा. कुमार ने इस अवसर पर जिले के शिक्षक शिक्षक पर कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। मौके पर अंशु माली, शशि प्रभा जायसवाल, चंदन कुमार, हरदेव मेहता, साजिद अली, अमित कुमार,  प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार चौरसिया एवं अन्य गणमान्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner