मधेपुरा में पुलिस ने 4365 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर गणेश कुमार यादव और दो लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया।

Dr.I C Bhagat
0

 

शराब का काटुन, तस्कर और शराब लाने में उपयोगी दोनों कार 


कोशी तक/ मधेपुरा 


मंगलवार को मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 4365 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर और 2 कार बरामद किया। इस बाबत एसपी संदीप सिंह ने बताया सदर थाना को गुप्त सूचना मिली की भिरखी वार्ड नंबर 21 अवस्थित राजकमल रवि के गोदाम में करीब 300 पेटी विदेशी शराब लाकर रखा गया है। गोदाम पर छापेमारी करने पर शराब माफिया के साथ अत्यधिक मात्रा में शराब की बरामदगी हो सकती है। उक्त सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए गोदाम की घेराबंदी की गयी। पुलिस बल की इस कार्रवाई को देखते हुए गोदाम के दूसरे दिशा से एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया।  जिसे पुसिल बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम गणेश कुमार यादव, उम्र करीब 65 वर्ष, पिता स्व. दीनदयाल यादव, सा. भिरखी वार्ड नंबर 21 मधेपुरा बताया।  तथा गोदाम में बने कमरे के बारे में पूछताछ करने पर गणेश कुमार यादव के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जब गोदाम में बने कमरे को गणेश कुमार यादव के सामने खोलवाकर बारी-बारी से चेक किया गया तो गोदाम में पुरब दक्षिण दिशा में कोने में बने एक गोदाम में से 485 काटून में 4,365  तैंतालीस सौ पैसठ लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तथा आसपास चेक करने पर काला रंग का लग्जरी कार एमजी एस्टर पंजीयन संख्या बीआर 01 एचएच 2385 के डिक्की से विदेशी शराब बरामद किया गया। गाड़ी तथा शराब के बारे में गणेश कुमार यादव से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि ये गाड़ी इनके बेटा राजकमल रवि का है। आगे पुछताछ के क्रम में ये बताये कि ये अपने बेटा राजकमल रवि के साथ मिलकर ये व्यापार करते थे। इनके बेटा के बारे में पुछताछ करने पर ये बताये कि इनका बेटा राजकमल रवि अभी यहीं था पुलिस बल को देखकर भाग गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner