अलाव की व्यवस्था से लोगों को मिली राहत, पार्षद ने भी ईओ को दिया धन्यवाद।

Dr.I C Bhagat
0

 आखिर कर हुई अलाव की व्यवस्था 


कोशी तक/ मधेपुरा 


मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र से एक अच्छी खबर आई है, जहां भीषण ठंड को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद द्वारा लकड़ी गिराने के बाद लोग अलाव के सामने बैठकर गर्मी का आनंद ले रहे हैं। यह व्यवस्था लोगों की जरूरत थी, खासकर इस भीषण ठंड में।

कोसी तक ने पहले खबर दी थी कि मुख्य पार्षद की सहमति नहीं होने के कारण अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। लेकिन अब यह व्यवस्था हो गई है, जिसे लेकर वार्ड पार्षदों ने खुशी जाहिर की है। वार्ड सत्रह के पार्षद प्रमोद कुमार ने कहा है कि देर से ही सही, लेकिन अलाव की व्यवस्था होना अच्छी बात है।

वार्ड 6 के प्रतिनिधि भानु यादव ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को धन्यवाद दिया है। पार्षदों ने मांग की है कि कंबल का भी प्रबंध किया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। आमजन भी इस व्यवस्था से खुश हैं और उन्होंने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को धन्यवाद दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner