बीपी मंडल अ. महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ आयोजन

Dr.I C Bhagat
0
बीपी मंडल अ. महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. मिथिलेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि भूकंप की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और यह कभी भी आ सकता है, लेकिन कुछ सावधानियां बरत कर हम भूकंप से लोगों और उनके जान माल का बचाव कर सकते हैं।

प्रो. मिथिलेश ने भूकंप रोधी भवन निर्माण और पहले से बने भवनों की जांच के बारे में भी बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने भूकंप के दौरान सुरक्षा के उपायों पर प्रकाश डाला और छात्रों से अनुरोध किया कि वे भूकंप के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों को इससे बचने के उपाय बताएं।

कार्यक्रम के दौरान मॉक ड्रिल, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न छात्रों ने भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner