जदिया ने अजहर एलेवन को रोमांचक मैच में 6 रनों से हराया
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वाटर फाइनल मैच वाईसीसी एलेवन क्रिकेट क्लब जदिया और अजहर एलेवन मुजफ्फरपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जदिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओभर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जिसमें कुंदन ने 6 चौके 5 छक्का की मदद से 36 गेंद में 64 रन, सोनू निगम ने 26 गेंद में 5 चौका 4 छक्का की मदद से 55 रन का योगदान दिया। वही अजहर एलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिंटु 20/3, विटटु 41/2 विकेट लिया। जबाब में अजहर एलेवन क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर ने 15 ओभर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच हार गई। बल्लेबाजी करते हुए बादल ने 12 गेंद में 32 रन, बासुकी 9 गेंद में 18, गुलशन 13 गेंद में 30 रन विटटु 11 गेंद में 23 रन बनाया। जदिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चांद 33/3, सुधीर 32/2 विकेट लिया। और बेहद ही रोमांचक मैच में 6 रन से जदिया ने बाजी मारी। निर्णायक की भूमिका सोनू झा, और स्कोरर की भुमिका दीपक कुमार, सत्यम और मासुम तथा कमेंटेटर की भूमिका सुमित कुमार, मुकेश झा ने निभाई।
एक टिप्पणी भेजें