अपराधियों की गोली से घायल मुर्गा दुकानदार
कोशी तक/ मधेपुरा
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र में एक मुर्गा दुकानदार पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार की रात की है, जब तीन बदमाश, जिनमें से दो पैदल और एक बाइक पर थे, ने दुकानदार पर दो गोलियां चलाईं। घायल दुकानदार की पहचान मो फैजान के रूप में हुई है, जो बुधमा लखराज वार्ड नंबर 12 का निवासी मुस्ताक का पुत्र है।
फैजान ने बताया कि 2 दिन पहले दो युवक बाइक से उनके दुकान पर मुर्गा के लिए आए थे, लेकिन भुगतान किए बिना भागने लगे। फैजान ने उन पर चाकू फेंका, जो गाड़ी के टायर में लगा। फैजान को आशंका है कि यह घटना उसी युवक ने अंजाम दी होगी।
फैजान को मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उन्हें जननायक कर्पूरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गई, लेकिन इंटरनल इंज्युरी अधिक रहने के कारण उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष इंद्रजीत तांती ने घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया है।