एलेवन स्टार सिंहेश्वर ने नवहट्टा को 2 विकेट से हराया।

Dr.I C Bhagat
0

 

मवेशी हाट में नवहट्टा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


मवेशी हाट के मैदान में चल रहे मां देवकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 6 ठा मैच में स्थानीय टीम एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर और नवहट्टा क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया। नवहट्टा के कप्तान राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओभर में 6 विकेट 142 रन बनाए। जिसमें तो मोहिउद्दीन ने 2 चौके 2 छक्का की मदद से 8 गेंद में 21 रन बनाया। एलेवन स्टार क्रिकेट खराब फिल्डिंग ने काफी मदद किया। खिलाड़ियों की फिल्डिंग देख दर्शक काफी क्षुब्ध नजर आ रहे थे। जबाब में एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब ने संघर्ष करते हुए 16 ओभर 5 गेंद में 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सिंहेश्वर की ओर से बल्लेबाजी करने कप्तान महबूब हसन और रोहित सिंह ने पारी की शुरुआत की पहला झटका 23 के स्कोर पर लगा जब महबुब ने 12 रन बनाकर रिवर्स स्वीप मारने के  चक्कर में एक आसान सा कैच देकर आउट हो गया। उसके बाद बिट्टू ने 5 रन कैच आउट हो गया। तीसरा विकेट रोहित सिंह 58 के स्कोर पर 17 रन बना कर आउट हो गया। उसके बाद सत्यम भारद्वाज अपना आक्रमक रूख जारी रखा और मुकेश यादव के साथ टीम को 88 तक ले गया। जिसमें मुकेश ने 12 रन बनाए। उसके बाद सत्यम सिंह और सत्यम भारद्वाज ने 12 रन की साझेदारी की और सत्यम सिंह भी सत्यम भारद्वाज का साथ छोड़ गए। अमरजीत का साथ सत्यम भारद्वाज ने आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 36 रन बनाकर बनाकर आउट हो गए। उसके  बाद तु चल मै आया की तर्ज पर अगली ही गेंद पर सुपर स्टार सुनील यादव भी पहली ही गेंद पर आउट हो गया। वही अमरदीप भी 106 के स्कोर पर चलता बना। 8 विकेट 106 के ही स्कोर पर गिरते ही सिंहेश्वर की उम्मीद धुंधलाने लगी। उसी समय सलाम विराट और ललन झा ने मोर्चा संभाला। 16 वें ओभर में सलाम विराट ने लगातार 2 छक्का जड़कर सिंहेश्वर को मैच में वापस ला दिया। सलाम विराट ने 9 वें विकेट के लिए 37 रन में 22 गेंद में 26 रन बनाकर मैच जीतने में अहम योगदान दिया। जिसे मैन आफ द मैच का ईनाम दिया गया। मैच में स्कोरर की भुमिका में दीपक कुमार , कमेंटेटर सुमित कुमार और ग्रीनफील्ड स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजु, निर्णायक की भुमिका सोनू झा ने निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner