कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज थानाक्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने दहेज में परिजनों ने दहेज में मोटरसाइकिल एवं रुपए की मांग को लेकर की गई हत्या का आरोप लगाया। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज इटहरी के वार्ड नंबर 8 का है। जहां पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी थाना अंतर्गत ग्राम कल्याण कामत वार्ड नंबर 14 निवासी मो. शौकत ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री नूजहत प्रवीण का निकाह 1 वर्ष पूर्व मुरलीगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज इटहरी निवासी मो. शकूर के पुत्र मो. मुमताज के साथ किया। परिजनों के मुताबिक शादी के 6 महीने तक सब कुछ तो ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद मो. मुमताज अपनी पत्नी नुजहत प्रवीण के साथ बराबर मारपीट करता और मायके से रुपए और मोटरसाइकिल दिलाने की मांग करता रहता था। इसी क्रम में 26 दिसंबर को मो. मुमताज अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी नुसरत से पैसे और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के क्रम में नूजहत प्रवीण को इतनी जबरदस्त चोट आई की उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। रात को लड़की पक्ष के परिजनों को इस हत्या की जानकारी मिली तो उन्होंने साहेबगंज इटहरी वार्ड नंबर 8 स्थित मो. मुमताज के घर पहुंचकर देखा कि उनकी लड़की मृत अवस्था में पड़ी हुई है। जिसके बाद मुरलीगंज थाना को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी पति मो. मुमताज को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि लड़की के माता- पिता दोनों बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। इसलिए मामले को लेकर लड़की के 70 वर्षीय दादा मो. अताबूल ने मुरलीगंज थाने में आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में लड़की के दादा ने साहिबगंज इटहरी निवासी मो. शकूर के पुत्र मो. मुमताज, उसका पिता मो. शकूर, भाई मो. मुस्ताक उर्फ छोटू, माता बीवी जमील पति मोहम्मद शकूर सभी ग्राम साहेबगंज इटहरी वार्ड नंबर 8 के ऊपर इस हत्या का आरोप लगाया है। अब मामले को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत का पता चल सकेगा।
मुरलीगंज से अंशु भगत