कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी में जमीनी विवाद में खेत जोतने को लेकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के छह लोग को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिन के 3 बजे की है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि एक पक्ष पटोरी वार्ड नंबर 14 निवासी रामदेव पंडित ने आवेदन में बताया था कि वह अपने खेत का जुताई करने गया था। इसी बीच हरवे हथियार लाठी डंडा सहित अन्य सामान से लैश होकर सीताराम पंडित, कुंदन पंडित, राजन पंडित साजन पंडित और रंजीत पंडित आकर मारपीट करने लगा। यह भी बताया कि उसके जमीन के संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी के पास केस चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के पटोरी वार्ड नंबर 14 निवासी सीताराम पंडित ने बताया कि उक्त जमीन 1979 में स्व. पूरन पंडित से खरीदा था। जो जोत अवाद कर जीवन बसर कर रहा था। इसी बीच विशुनदेव पंडित, रामदेव पंडित, रंजीत पंडित व इनके साथ घर के अन्य लोग हरवे हथियार, लाठी, डंडा, बिजली लाठी सहित अन्य सामान के साथ ट्रेक्टर लेकर आया और अपने जमीन के साथ मेरे जमीन का जोतने लगा। इनके सभी पुत्र डोमी पंडित, नरेश पंडित, उमा पंडित, मोती पंडित, मन्नू पंडित, आशीष पंडित, अभिषेक पंडित के साथ ट्रेक्टर चालक राजेश कुमार जोत करने में शामिल थे। यह भी बताया कि उक्त सभी लोग मारपीट को लेकर पूर्व से तैयारी किया हुआ था। और पास के पुलिया में हथियार लाठी डंडा सहित अन्य सामान छुपा कर रखा था। जैसे ही खेत जोतने से मना किया कि सभी हरवे हथियार के साथ मारपीट करने लगा। वहीं थानाध्यक्ष श्री राम ने यह भी बताया कि उक्त घटना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक पक्ष के सीताराम पंडित व दूसरे पक्ष के रमेश कुमार, रामदेव पंडित, रंजीत पंडित, विष्णुदेव पंडित व अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।