मध्य विद्यालय गहुमनी में साढ़े 5 लाख की चोरी
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी गहुमनी पंचायत के मध्य विद्यालय गहुमनी में चोरों ने साढ़े 5 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत विधालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने बताया की सुबह जब विधालय पहुंचे तो कंप्यूटर रूम के गेट का ताला टुटा हुआ था। कमरे में जाने के बाद देखा की कमरे में रखा कंप्यूटर 5 पीस, माऊस 2 पीस, सीपीयू बड़ा 1, थींक क्लीन 2 पीस, वाई फाई रोटर 1, प्रिटर 1, तौलिया 2, जिसका किमत 5 लाख 41 हजार 5 सौ है। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।घटना की सुचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि पिंटू कुमार, नंद किशोर यादव, धीरेन्द्र यादव, नारायण यादव, शंभू यादव, बसंत कुमार, शंभू रंजक, शिक्षक राजेश कुमार, पवन कुमार पंकज, पवन कुमार, संदीप कुमार, विरेन्द्र रजक, श्याम नंदन कुमार, शशी भूषण कुमार, इसार अहमद, राजेश कुमार, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी मौजूद थे।