पुलिस ने गोली कांड में शामिल अपराधी को पकड़ा

कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज पुलिस ने लूट कांड के मुख्य शूटर सहित दो सहयोगियों को धर दबोचा है। यह घटना कल, 29 दिसंबर रविवार को मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत में हुई थी, जहां पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी निवासी मंजन मंडल के साथ लूट करने के दौरान गोली मारी गई थी। वही मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई अजय कुमार, एसआई विकास कुमार, एसआई बबलू कुमार, थाना सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा मधेपुरा शामिल थे। टीम ने सूचना इकट्ठा करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर और उनके दो सहयोगियों को पल्सर 220 सीसी बाईक, एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिगियान पंचायत के रानी पट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी मो. सिराजुद्दीन का 21 वर्षीय पुत्र मो. छोटू, सहरसा जिले के बसनई थाना क्षेत्र मोती बाड़ी वार्ड नंबर 11 निवासी धीरेंद्र कुमार राम का 22 वर्षीय पुत्र आनंद राज, और मधेपुरा जिले के बिहारीगंज वार्ड नंबर 1 निवासी गुगुल साह का 23 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार शामिल हैं।
मुरलीगंज से अंशु भगत