कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जिले के युवाओं को विकसित भारत युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अवसर मिल सकता है। इसके लिए 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इसकी जानकारी रविवार को नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार राष्ट्रीय उत्सव में विभिन्न माध्यमों से युवाओं की सहभागिता होगी। यह मंच युवा भारतीयों को विकसित भारत की भविष्य की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में सहायक होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत माय भारत प्लेटफार्म पर युवाओं के लिए डिजिटल क्विज प्रतियोगिता 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगी।
प्रधानमंत्री से सीधे बात करने का मिलेगा अवसर
इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत के भविष्य पर अपने विचार प्रकट करने का अवसर होगा। इससे राजनीतिक और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। युवा उत्सव के प्रथम चरण के कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिले के 15 से 29 वर्ष आयु के सभी युवा इस क्विज प्रतियोगिता में वेबसाइट में mybharat.gov.in पर जाकर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत चैलेंज के तहत प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन शामिल है। इस प्रतियोगिता में चुने गए युवाओं को 11 और 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के संवाद के दौरान सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विकसित भारत के अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिलेभर में 20, 800 युवाओं को इस क्विज प्रतियोगिता में शामिल करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक युवा इस प्रतियोगिता में शामिल होकर लाभ ले सकें। इस अवसर पर नीतीश कुमार, सौरव कुमार आदि मौजूद थे।