निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव करने को लेकर मधेपुरा डीएम एवं एसपी ने मुरलीगंज ब्लॉक पहुंचकर किया बैठक।

Dr.I C Bhagat
0
डीएम और एसपी ने पैक्स चुनाव को लेकर जायजा लिया।


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


सोमवार को मुरलीगंज ब्लॉक परिसर में जिला प्रशासन की ओर से मुरलीगंज प्रखंड के 17 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस क्रम में सोमवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव पूर्व की तैयारी एवं चुनाव के दिन निर्धारित दायित्वों का दृढ़तापूर्वक निर्वहन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में पुलिस अधिक्षक संदीप सिंह, डीडीसी अवधेश कुमार, एडीएम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने पैक्स निर्वाचन के लिए गठित सभी कोषांग के प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को अपना-अपना दायित्व ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदान पूर्व आवश्यक सुविधाओं सुनिश्चित करने तथा मतगणना की तैयारी मतगणना पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया। सभी गश्ती दल को आवंटित मतदान केन्द्र पर ससमय मतपत्र पहुंचाने का निर्देश दिया। गश्ती दल को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमणशील रह कर स्थिति जिला नियंत्रण कक्ष को भेजेंगे। तथा मतदान समाप्ति के पश्चात् सभी संबद्ध मतदान केन्द्र से पोल्ड वोट की मत पेटिका प्राप्त करने एवं वज्रगृह के लिए प्रस्थान करने की सूचना जोनल, मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे। एसपी संदीप सिंह ने ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्वाचन के दिन भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में सभी पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय।

अंशु भगत की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner