सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

Dr.I C Bhagat
0

  

शव का पंचनामा करते एसआई केडी यादव 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


 सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक नीरज कुमार अपने घर से ससुराल अपनी पत्नी को लेने जा रहा था, लेकिन रास्ते में दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में नीरज कुमार बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से भागने में कामयाब रहा।

नीरज कुमार को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से  मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद एसआई केडी यादव और महबूब खान ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। मृतक नीरज कुमार अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। 6 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। कल ही हरियाणा से अपने गांव शंकरपुर प्रखंड के हरिराहा बाली टोला वार्ड नंबर 1 आया था। बहन का रो रो कर बुरा हाल है। वही उसका माता पिता हरियाणा में ही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner