सिंहेश्वर में शांतिपूर्ण माहौल में 57.32 प्रतिशत हुआ मतदान

Dr.I C Bhagat
0

 पैक्स चुनाव में मतदान करने पहुंचे नगर पंचायत के मतदाता 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के द्वितीय चरण के दस पैक्स में होने वाले चुनाव का मतदान 42 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान के बाद कुल 51 अध्यक्ष और 162 कार्यकारिणी सदस्य के अभ्यर्थी के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया। इस दौरान सभी दस पैक्स मिला कर कुल 57.32 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 26238 में 15086 वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया इस दौरान विभिन्न बूथों पर सेक्टर पदाधिकारी व मतदान कर्मी मौजूद रहे। जबकि हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया गया कि मानपुर में कुल 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 2514 में 1498 वोटर ने डाला। जबकि कमरगामा में कुल 48.91 प्रतिशत में कुल 2985 में 1460 वोटर ने, दुलार पिपराही में कुल 65.50 प्रतिशत में 2455 में 1608 वोटर ने, बैहरी में कुल 48.58 प्रतिशत में 3069 में 1491 वोटर ने, रुपौली में 54.86 प्रतिशत में कुल 3141 में 1723 वोटर ने, भवानीपुर में कुल 73.67 प्रतिशत में 1090 में 803 वोटर ने, सुखासन में कुल 54.93 प्रतिशत में 4830 वोटर में 2653 वोटर ने, रामपट्टी में कुल 80. 05 प्रतिशत में 817 में 654 वोटर ने, लालपुर सरोपट्टी में कुल 63.94 प्रतिशत में 3239 में 2071 वोटर ने और सिंहेश्वर नगर पंचायत में कुल 53.34 प्रतिशत के 2098 वोटर में 1119 वोटरों ने मतदान किया गया है। यह भी बताया गया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 15 पीसीसीपी, सात सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक सुपर जोनल अधिकारी तैनात थे। वही सिंहेश्वर प्रखंड के 42 बुथ पर 42 पुलिस पदाधिकारी और 126 पुलिस कर्मी तैनात थे.श। वही दूसरी तरफ एसडीओ संतोष कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती भी लगातार गस्त करते रहे। वही बीड़ीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner