मां भवानी चाइल्ड स्कूल, गम्हरिया के प्रांगण में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।


पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया


कोशी तक/ गम्हरिया मधेपुरा


प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी चाइल्ड स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में स्कूल के डायरेक्टर अरविंद कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू के तेलिय चित्र पर फूल माला एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक सहित अभिभावकों ने पंडित नेहरू के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मां भवानी चाइल्ड स्कूल, गम्हरिया के प्रांगण में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।

डायरेक्टर अरविंद कुमार प्रभाकर ने कहा कि जिस प्रकार पंडित नेहरू भारत का नाम रोशन किया उसी प्रकार आप भी अपने माता-पिता, गुरु के साथ-साथ क्षेत्र सहित देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा शिष्टाचार का पालन करते हुए पढ़ना चाहिए। इस मौके पर डायरेक्टर श्री प्रभाकर ने बताया कि यहां के सैकड़ों छात्र नवोदय, सैनिक स्कूल सिमुलतला इत्यादि की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां से पढ़े कई पूर्ववर्ती छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, बिहार न्यायिक सेवा जज जैसे कई प्रतिष्ठित पदों पर सुशोभित है। विद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि बच्चे ही देश की पूंजी है। उसे यदि सही शिक्षा मिल जाए तो वह देश का नाम रोशन करने से बाज नहीं आएंगे। जहां विद्यार्थियों को सही शिक्षा के साथ सही दिशा निर्देशन एवं नैतिक ज्ञान भी दिया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में बच्चे देकर उनके उज्ज्वल भविष्य को संभालने का मौका दें। इस अवसर पर शिक्षक उमेश कुमार, शिक्षक कुमार साहब, शिक्षक नवीन कुमार निराला, शिक्षिका लवली कुमारी, शिक्षक सत्यम कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने