कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
पार्वती साइंस कालेज मधेपुरा शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. सतीश कुमार सिंह को पीएचडी अवार्ड से सम्मानित होने पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डा. अशोक कुमार, डा. अशोक कुमार पोद्दार, प्रो. डा. ललन कुमार अद्रि, पुर्व मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव, डा. विश्व मोहन कुमार, डा. हरे कृष्णा, डा. श्याम कुमार, डा. सुजीत कुमार, डा. शैलेंद्र कुमार, डा. कुमारी परिणीता, डा. एनके झा, डा. मनोज कुमार, डा. राम सिंह, डा. ललन कुमार ललन, महेश मिश्रा, अजय अंकोला, भानु कुमार, दीपा रानी, बसंती कुमारी, रोहित ठाकुर, प्रकाश कुमार सिंह, शिवनाथ गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, रवि शंकर कुमार, चंद्र भुवन कुमार एवं महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों ने अपनी बधाइयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने पीएचडी अवार्ड से सम्मानित होने के बाद बताया की यह अवार्ड उनके कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और माता-पिता एवं गुरुजनों और सहयोगियों के प्रेम और आशीर्वाद का ही सुफल है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने गुरु और माता-पिता के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और अपने शिक्षा शोध से प्राप्त उपलब्धि को छात्र-छात्राओं के बेहतर शिक्षण और प्रशिक्षण में समर्पित करने की बात कही।