राजकीय पोलिटेकनिक में सेन्टर ऑफ एक्सलेंस कार्यशाला आयोजित।
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
राजकीय पोलिटेकनिक मधेपुरा में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पटना एवं आईआईटी पटना के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित सेन्टर ऑफ एक्सलेंस का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो. अमित कुमार नोडल सेन्टर ऑफ एक्सलेंस कार्यक्रम एवं आईआईटी पटना के विशेषज्ञ के द्वारा संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को सेन्टर ऑफ एक्सलेंस के अनर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं थ्रीडी प्रिंटिंग के महत्वों के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला में संस्थान में प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद, प्रो. बिन्देश्वर पंडित, प्रो. नवनीत कुमार, प्रो. किशलय कुमार केशव आदि मौजूद रहे।