डीएम ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब में मिडिया को प्रेस दिवस की शुभकामना दी।

 

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम 
बुके से डीएम तरनजोत सिंह का स्वागत करते संवाददाता 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवंबर शनिवार को प्रेस क्लब मधेपुरा में डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में प्रेस के सभी संवाददाताओं के साथ एक बैठक की। बैठक में डीएम श्री सिंह ने मिडिया के सभी साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बाधाई दी। और मिडिया बंधुओं की समस्याओं से भी अवगत हुए। वही मिडिया बंधुओं की आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई दी। वही डीएम श्री सिंह ने मिडिया के कार्यों की सराहना की और कहा प्रशासन, प्रेस और पुलिस को आपसी सामंजस्य के साथ लोगों की समस्याओं के निदान का मार्ग ढुढते रहना चाहिए। कई ऐसे मसले हैं जो मिडिया से ही हमे जानकारी मिलती है। लेकिन आज सोसल मिडिया का जमाना है। और समाचार में तेजी आई है। जिसमें यह समझ मे नही आ रहा है कि क्या सही है और क्या गलत है। फेक न्युज का सही आंकलन कर पाना भी मुश्किल होता है। बैठक में शामिल जिला के संवाददाताओं की टीम 

जिसके कारण कभी कभी खबरों का खंडन भी करना पड़ता है। इससे पहले भी आप लोगों ने जो भी समस्या बताई थी उसका समाधान करने का प्रयास किया गया। बैठक के आरंभ में प्रेस के साथियों ने बुके देकर डीएम को सम्मानित किया। मौके पर डीपीआरओ संतोष कुमार,  जी न्यूज से शंकर कुमार, प्रभात खबर से चंदन कुमार, निरंजन कुमार, कोशी तक के संपादक डा. आई सी भगत, कोशी टाईम्स से प्रशांत कुमार और तुरवसु उर्फ बंटी, एमडीपी से अमीत कुमार,  आरज़ू अंसारी, सुदर्शन  न्यूज से रमन कुमार, रिपब्लिकन से रजिबुर रहमान, शहनवाज आलम, मोनाजिर मिन्नत, एनजीए अध्यक्ष सुलेंदर कुमार, अमीर आजाद, सबुल आलम, मो. सद्दाम सहित कई मिडिया के बंधु उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم