आग लगने से दुकान का सभी समान जल कर राख

Dr.I C Bhagat
0
आग लगने से दुकान का सभी समान जल कर राख 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


दीपावली की रात भिरखी वार्ड नंबर 24 में सत्संग मंदिर के समीप एक दुकान में आग लगने से दुकान में रखे सामान राख में तो तब्दील हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली की रात बिस्कुट और कुरकुरे की थोक दुकान में आग लगने से सारा समान जलकर राख हो गया। आग लगने से लगभग चार से पांच लाख रुपए की क्षति का अनुमान है। स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार सुनील साह ने बताया कि रेलवे ढाला के दक्षिण सत्संग मंदिर के पास उनकी बिस्कुट की दुकान है। दुकान में दीपावली की पूजापाठ कर दुकान के आगे बैठा हुआ था। तभी दुकान में अचानक पटाखा से आग लग गई। यह देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने दौरे। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। देखते ही देखते सारा समान जलकर राख हो गया। सूचना पाते हैं अग्निशमन विभाग 5 से 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद स्थानीय लोग और अग्निशामक की मदद से आग पर पूरी तरह का हो पाया गया। इस आगलगी की घटना में लगभग पांच लाख रुपए के समान का नुकसान हुआ है। दुकान में बिस्कुट और अन्य किराना समान था। अग्निशमन विभाग से पहुंचे पुलिस ने बताया कि दीपावली को लेकर हमलोग पहले से अलर्ट थे। फायर ब्रिगेड गाड़ी कर्पूरी चौक के पास मौजूद था। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनट के अंदर अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि अगर अग्निशमन विभाग की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती तो और अधिक नुकसान हो सकता था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner