अज्ञात वाहन की ठोकर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत परिजनों में मचा कोहराम

Dr.I C Bhagat
0
बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 
लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते पुलिसकर्मी 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हायपट्टी चौक के समीप भेलाही में एक 7 वर्षिय बच्ची  की मौत एक अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। जानकारी के अनुसार कोल्हायपट्टी भेलाही वार्ड नंबर 7 निवासी सुधीर शर्मा के घर दीपावली की रौनक उस वक्त फीकी पर गई। जब उनकी 7 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी सुबह के 7 बजे अपने घर से निकाल कर रोड की दूसरी तरफ जा रही  थी। उसी समय मुरलीगंज के ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मासूम बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और गाड़ी चालक घटनास्थल से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं सभी परिजन बच्ची की मृत शरीर को बीच सड़क पर ही रखकर स्थानीय लोगों की मदद से सड़क जाम कर यातायात को घंटो बाधित रक्खा। बाद में घटनास्थल पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और थानाध्यक्ष श्री कुमार ने  परिजनों एवं स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए सड़क जाम को खत्म कराया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा। 

अंशु भगत की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner