कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी प्रताप नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 14 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र यादव, जो रजनी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य हैं, ने लड़की को बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर लगभग एक साल से यौन संबंध बनाए थे। जब लड़की पांच माह की गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और लड़की को कीटनाशक पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। लड़की के परिजनों ने मुरलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का मेडिकल जांच और 164 का बयान करवाया गया है।
यह भी बताया गया है कि आरोपी धर्मेंद्र यादव ने मामला दबाने के लिए पीड़िता के परिवार पर दवाब डाला और उन्हें धमकी दी। इसके अलावा, आरोपी ने पीड़िता के इलाज के लिए एक लाख रुपये भी दिए, जिससे यह संदेह होता है कि वह मामला दबाने की कोशिश कर रहा था। इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल जांच एवं 164 का बयान 21 नवंबर को करवाया गया है। 164 बयान एवं मेडिकल का रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता नाबालिक होने की वजह से मामला गंभीर है।
अंशु भगत मुरलीगंज से