नशा उन्मूलन मिशन के संत गंगा दास का उत्तर प्रदेश राज्य को शराब मुक्त राज घोषित करने हेतु अयोध्या प्रयागराज और काशी में किया कार्यक्रम।

Dr.I C Bhagat
0

 

कबीर कीर्ति मंदिर कबीर चौरा है में हो रहे वार्षिक अधिवेशन में बोलते संत गंगा दास 


कोशी तक/ अयोध्या यूपी 


विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन मधेपुरा के संस्था के संस्थापक संत गंगा दास ने अपने 5 साथियों के साथ 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कबीर धाम मंदिर जीयनपुर अयोध्या 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक कबीर पार्क संस्थान कबीर नगर प्रयागराज और 18 अक्टूबर से को कबीर कीर्ति मंदिर कबीर चौरा है में हो रहे वार्षिक अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने अपने  संबोधन में सत्संग मंच से दो प्रस्ताव पारित करवाया। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य को भी बिहार, राजस्थान, केरल यादि राज्यों की तरह पूर्णता शराब मुक्त राज्य घोषित करवाना। साथ ही संत कबीर के नाम पर संत कबीर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करवाना है।कबीर कीर्ति मंदिर में हो रहे वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते संत 

 अधिवेशन में पधारे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, पुणे और नेपाल यदि प्रांतों और विदेशों से संत गुरुजनों महात्माओं, विद्वानों, सत्संगियों, गायकों ने प्रस्ताव रजिस्टर पर हस्ताक्षर पर करतल ध्वनि से अपनी-अपनी सहमति व्यक्त किया। साथ में सम्मेलन में श्री दास को माला पहनाकर और शाल भेंट भेंट कर सम्मानित किया। उनकी विदाई में आर्थिक संस्थानों ने मदद किया। कार्यक्रम  का मंच संचालन छत्तीसगढ़ के संत मुक्ति शरण साहेब ने किया। मिशन के प्रदेश अध्यक्ष संत मुक्ति शरण साहेब, मंच पर उतर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत विवेक शरण साहेब, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संत रहस्य साहेब साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता संत संजीव साहेब मौजूद थे। अंत में 19 अक्टूबर को श्री  दास ने अपने भ्रमण के दौरान विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक महाकुंभ स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर के दशाश्वमेध घाट पर स्नान कर पूजा दर्शन किया। और वहां भी ध्वनि यंत्र नशा उन्मूलन के के  लिए लोगों को जागरूक किया। श्री दास लगातार नशा मुक्ति के लिए आंदोलन कर  रहे हैं। और मधेपुरा जिला और श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि सिंहेश्वर धाम का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करते आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner