आलमनगर और चौसा में संपूर्ण टीकाकरण अभियान उत्सव मनाया

Dr.I C Bhagat
0
आलमनगर और चौसा में संपूर्ण टीकाकरण अभियान उत्सव मनाया 


कोशी तक/ आलमनगर मधेपुरा 


महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के निदेशानुसार संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर एवं चौसा में संपूर्ण टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुमार आलमनगर द्वारा बताया गया कि संपूर्ण टीकाकरण जच्चा एवं बच्चा दोनों के लिए अति आवश्यक है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा के अरुण कुमार द्वारा संपूर्ण  टीकाकरण के लाभों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया एवं टीकाकरण करने की अपील के गई। मिशन शक्ति मधेपुरा के जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए संपूर्ण टीकाकरण के महत्व को बताया है। संपूर्ण टीकाकरण प्राप्त बच्चियों को गर्म कपड़े एवं किट तथा प्रमाणपत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, मधेपुरा के जिला मिशन संबंध मो. इमरान आलम ने जिला हब कार्यालय से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए जिला हब कार्यालय में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर किया जाता है। महिला एवं किशोरी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जिला हब कार्यालय मधेपुरा मे समस्या समाधान हेतु आवेदन कर सकती हैं। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी सुप्रभात रानी, सेविका सहायिका आशा आदि उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner