कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
दीपावली और छठ पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को आदर्श थाना परिसर सिंहेश्वर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आशुतोष कुमार और थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली, काली पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व छठ को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने काली पूजा व छठ को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को कहा कि अगर किसी जगह मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उनको लाइसेंस लेना अनिवार्य है। डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे लगाने पर आयोजन समिति के साथ डीजे संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। नदी में छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की भी तैनाती की जाएगी । साथ ही किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की विशेष व्यवस्था रहेगी। बीडीओ ने कहा कि जुआरियों पर भी पुलिस अधिकारी नजर रखेंगे। इस दौरान शराब तस्कर और शराबियों पर भी नजर रखी जाएगी। बैठक में प्रखंड प्रमुख इश्तियाक आलम , व्यापार मंडल अध्यक्ष सह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवचंद्र चौधरी, मुखिया कमरगामा जयकृष्ण शर्मा, पंसस मनीष कुमार, लालपुर सरोपटटी मुखिया प्रतिनिधि अंगद साह, एएसआई अवध किशोर मेहता, नगर पार्षद शंकर चौधरी, रंजीत सिंह, प्रदीप राम, बजरंग कुमार, मो. आफताब अहमद, दानी मंडल, शंभू मंडल, आदि मौजूद थे ।